ख़ुशी छलके, रंग झलके,
पूरे हों आपके सपन;
नाजुक क़दमों पर चलकर आये
सफ़लता आपके आंगन ।
अँधेरे सब दूर हों
रोशनी भरपूर हो;
दिव्यता से आच्छादित हो
तन-मन-जीवन ॥
मधुर गीत ओठों पे
नए स्वप्न आंखों में;
मधुमय बने ये
सारे पल-छिन ।।।
और क्या कहूँ
शुभ हो आपको
आपका ये जन्मदिन...!!!
For a friend on her birthday....
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें