शुक्रवार, 24 अगस्त 2007
शुभ जन्मदिन...
ख़ुशी छलके, रंग झलके,
पूरे हों आपके सपन;
नाजुक क़दमों पर चलकर आये
सफ़लता आपके आंगन ।
अँधेरे सब दूर हों
रोशनी भरपूर हो;
दिव्यता से आच्छादित हो
तन-मन-जीवन ॥
मधुर गीत ओठों पे
नए स्वप्न आंखों में;
मधुमय बने ये
सारे पल-छिन ।।।
और क्या कहूँ
शुभ हो आपको
आपका ये जन्मदिन...!!!
For a friend on her birthday....
पूरे हों आपके सपन;
नाजुक क़दमों पर चलकर आये
सफ़लता आपके आंगन ।
अँधेरे सब दूर हों
रोशनी भरपूर हो;
दिव्यता से आच्छादित हो
तन-मन-जीवन ॥
मधुर गीत ओठों पे
नए स्वप्न आंखों में;
मधुमय बने ये
सारे पल-छिन ।।।
और क्या कहूँ
शुभ हो आपको
आपका ये जन्मदिन...!!!
For a friend on her birthday....
सोमवार, 20 अगस्त 2007
Trip to Ranchi
I made a trip to Ranchi, Kharkhand for an Interview at JPSC.
The place is so scenic...
I was enthralled...
The place is so scenic...
I was enthralled...
गुरुवार, 16 अगस्त 2007
तुम...(8)
तुम
बसे मेरे मन में
ज्यूँ ईश्वर का रुप,
पर ये तो मंदिर नहीं...
जहाँ लोग आयें,
सिर झुकाएं...
मांगे दुआ, पूरे हों उनके सपन...
ये तो है मयखाना
जहाँ,
आते हैं उदास पर जाते हैं झूमकर लोग...
पीछे रहा जाते हैं:
कुछ टूटे प्याले,
खाली बोतल,
और,
टूटे सपन...!!!
बसे मेरे मन में
ज्यूँ ईश्वर का रुप,
पर ये तो मंदिर नहीं...
जहाँ लोग आयें,
सिर झुकाएं...
मांगे दुआ, पूरे हों उनके सपन...
ये तो है मयखाना
जहाँ,
आते हैं उदास पर जाते हैं झूमकर लोग...
पीछे रहा जाते हैं:
कुछ टूटे प्याले,
खाली बोतल,
और,
टूटे सपन...!!!
सदस्यता लें
संदेश (Atom)