आजकल गुवाहाटी में धूल-भरे अंधड़ चल रहे हैं। कल हमारे संस्थान में एक सेमिनार होने वाली थी पर न हो सकी क्यूंकि वक्ता का वायुयान न आ सका था। मेरे लिए तो ये धूल और भी मुश्किल खडी कर दे रही है क्यूंकि मैं इसे बिल्कुल भी नहीं बर्दास्त कर पाता।
ये अंधड़ अगर केवल बाहर ही चल रहे होते तो कोई बात न थी...अन्दर भी काफी कुछ घुमड़-सा रहा है। जीवन के सभी रास्ते वक्त की धूल में खो गए से लग रहे हैं...मंजिल का तो पता है पर उस तक पहुँचने वाले रास्ते का नहीं...! जो राह नजर आती है, उस पर बुल-डाग सरीखे पहरेदार बैठे हैं: 'रुको, रुको कहाँ जा रहे हो...? जानते नहीं कि ये रास्ता आम नहीं है...इस पर चलने के लिए नीला खून (Blue blood) चाहिए और तुम्हारा खून तो लाल है...फिर तुमने कैसे सोच लिया कि तुम इस राह पर कदम रख सकते हो...???' उन्हें क्या पता कि हम एक दिन कुछ ऐसे गुजरेंगे कि फिर वो राह हर किसी के लिए खुल जायेगी...! पर उस दिन के आने तक क्या करें...? बस मैं हूँ और मेरे सपने...हम चले जा रहे हैं उस राह की तलाश में जो हमें हमारी मंजिल तक ले जायेगी....!
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें