रविवार, 7 दिसंबर 2008

सवाल...!

जिंदगी में आने वाले
चाहे कितने वादे करें,
पर क्या
वो शामिल होते हैं जिंदगी में...!
जिंदगी से जाने वाले
चाहे कितनी कोशिश करें,
पर क्या
वो निकल पाते हैं जिंदगी से...?
पूछूँगा ये सवाल किसी दिन
जब मिलूँगा जिंदगी से...!!

कोई टिप्पणी नहीं: