शुक्रवार, 1 जून 2007

अधूरा-सा प्रश्न

मैं,
एक वृत्त खींचना चाहता हूँ.....
जिसकी परिधि मेरी बाहें हों,
क्या तुम
इस वृत्त का केंद्र बनोगी.....?

कोई टिप्पणी नहीं: